पुलिस ने शराब भट्ठी के साथ 700 किलो जावा महुआ को किया नष्ट

थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब भट्ठी को नष्ट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:29 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब भट्ठी को नष्ट किया है. इस दौरान करीब 700 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया है, जबकि सात लीटर देसी शराब को भी मौके से जब्त की गयी है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि खैरा थाना के एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विद्या रंजन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि एएलटीएफ के द्वारा थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट इलाके में कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि ललमटिया गांव में उपेंद्र पासवान के घर के पीछे अवैध तरीके से चलायी जा रही शराब भट्ठी के खिलाफ पुलिस ने करवाई की है. डॉग स्क्वायड की मदद से शराब भट्ठी को चिह्नित कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 700 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया है, जबकि मौके से सात लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान ललमटिया गांव में भी अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया है. फिलहाल इस मामले में शराब तस्करों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version