337 नियोजित शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीआरसी में शनिवार को समारोह आयोजित कर प्रखंड के 337 नियोजित शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:34 PM
an image

सोनो. शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीआरसी में शनिवार को समारोह आयोजित कर प्रखंड के 337 नियोजित शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड के कुल 337 सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के बाद उन्होंने कहा कि ये शिक्षक नए साल में एक जनवरी से सात जनवरी तक अपने ही विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करेंगे. यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उठाया गया है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सब की प्राथमिकता है. मौके पर बीपीएम राजीव कुमार, बीआरपी सुधीर कुमार, कैलाश प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, डाटा आपरेटर अविनाश कुमार, राजेन्द्र दास, सुमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शशि शेखर सुमन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version