मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
बिहार के पूर्णिया जिले में इंटर के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. लॉज के कमरे में फंदे से झूलता उसका शव बरामद किया गया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ले की है. जहां इंटर के 22 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या की है. मृतक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी गुलाम रसूल के बेटे मोहम्मद मुसफिक उर्फ बाबू आलम के रूप में की गयी है. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा. मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)