मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Indian Railways/IRCTC News: नवरात्रि अब बहुत नजदीक है. 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र में भक्त देश के कोने-कोने में माता रानी का दर्शन करने भक्त पहुंचते है. इसी को देखते हुए रेलवे ने और आठ नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. ये सभी ट्रेने कल से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. अब भक्तों को माता रानी के दरबार में पहुंचने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. क्या आप भी माता रानी के दरवार में जाना चाहते है तो आइए जानते है वैष्णों माता की दरवार में कब और कितनी ट्रेनें जाएंगी. जम्मू कश्मीर, मैहर के शारदा मंदिर, मां विन्ध्यवासिनी देवी का मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं, रजरप्पा के भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर आस्था की धरोहर है. वहीं, असम के कामाख्या मंदिर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां छिन्नमस्तिके मंदिर काफी लोकप्रिय है. आइए जानते है माता रानी की दरबार में जानें के लिए किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी…