ED ने संजीव हंस और गुलाब यादव केस में कार्रवाई तेज कर दी है. IAS संजीव हंस की पत्नी हर लवलीन हंस (मोना हंस) और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका से ED आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. दोनों की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गुलाब यादव की पत्नी अंबिका नहीं पहुंची थीं. अब ईडी रिमाइंडर समन भेजकर बुलाने की तैयारी में है. अगर नहीं पहुंचती हैं तो कार्रवाई की जा सकती है.

साले और पत्नी से 5 घंटे तक ईडी दफ्तर में हुई थी पूछताछ

इससे पहले 6 दिसंबर को संजीव हंस की पत्नी और उनके साला गुरू बालतेज से करीब 5 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. ज्यादातर सवालों के जवाब में दोनों ने कहा कि नहीं पता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने मोना हंस से पूछे थे ये सवाल

  1. संजीव और गुलाब यादव कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए?
  2. संजीव हंस के मददगारों में कौन-कौन लोग हैं?
  3. संजीव हंस ने गलत तरीके से कमाए गए पैसा कहां खपाया?
  4. आपका इनकम का क्या श्रोत है?
  5. मोना और गुरू बालतेज की मोहाली और कसौली में खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा कहां है?

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

मोहाली में बड़ा प्लॉट तो कसौली में खरीदा आलीशान विला

बता दें कि संजीव हंस ने मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लाट और कसौली में आलीशान विला खरीदा है. मोहाली के प्लॉट में व्यवसाय चलता है. जिसे हंस ने करीब 90 लाख की कीमत पर पंचकुला के एक प्रापर्टी डीलर जतिंदर कुमार सांगरी के माध्यम से कमलकांत गुप्ता के नाम पर खरीद रखा था.