मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
अग्निपथ योजना: सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ बिहार के युवाओं को पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि बिहार में इसका विरोध तेज हो गया है. बिहार के अलग-अलग शहरों में हंगामा शुरू हो गया है. बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है. आज बिहार के जहानाबाद, बक्सर में छात्रों ने जमकर बवाल किया है. जहानाबाद में छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी की.
बक्सर में ट्रेन रोकने की कोशिश
वहीं, बक्सर में छत्रों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की है. इधर, बेगूसराय में भी हंगामा हो रहा है. वहीं, एक दिन पहले बुधवार की सुबह मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा सेना भर्ती बोर्ड के कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. आज बिहार के जहानाबाद, बक्सर में छात्रों ने बवाल किया है. वहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई. छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की.
Also Read: Bihar: ‘अग्निवीरों’ की भर्ती प्रक्रिया 90 दिनों में होगी शुरू, 45 हजार बहाली, एयर मार्शल ने दी जानकारी
बक्सर में भी विरोध प्रदर्शन
सेना में चार साल के लिए भर्ती होने वाली इस स्कीम से युवा काफी नाराज है. बिहार के बक्सर जिले में रेल यातायात और सड़क ट्रैफिक बाधित करने की कोशिश की गयी है. बक्सर में करीब 100 युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर विरोध किया. प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेने लेट हो जाने की संभावना है. बक्सर में प्रदर्शन जारी है. कल बक्सर स्टेशन से गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके जाने की भी खबरें आई थी. इससे पहले बुधवार को मुजफ्फरपुर में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं ने चक्कर मैदान में प्रदर्शन किया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.