कच्ची दरगाह घाट पर ओवरलोड नाव से गिरी महिला हुई चोटिल

कच्ची दरगाह घाट पर नाव से उतरने के दौरान गुरुवार की सुबह एक वृद्ध महिला गिर गयी. इस घटना में महिला को हल्की चोट आयी है. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को संभाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:20 PM
an image

कच्ची दरगाह घाट पर नाव से उतरने के दौरान गुरुवार की सुबह एक वृद्ध महिला गिर गयी. इस घटना में महिला को हल्की चोट आयी है. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को संभाला. इस दौरान वहां थोड़ी अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि राघोपुर के रुस्तमपुर घाट से महिला नाव पर सवार हुई थी. नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था. जैसे ही नाव कच्ची दरगाह घाट किनारे पहुंची कि उतरने के लिए मची आपाधापी के दौरान घाट पर लगे जेट्टी पर एक महिला गिर गयी. इस घटना में महिला को हल्की चोट आयी है. वहां मौजूद लोगों ने महिला को संभाला. बताया जाता है कि रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह के बीच गंगा नदी पर बने पीपा पुल को खोल देने के बाद राघोपुर से आने-जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बच गयी है. इसकी वजह से नाविक नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा लेते हैं. क्षमता से अधिक यात्री बैठाने की वजह से नदी किनारे नाव से उतरने के लिए यात्रियों के बीच आपाधापी की स्थिति बनी रहती है. वहीं ओवरलोडेड नाव की वजह से हादसे की आशंका भी बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version