कन्हौली विशनपरसी पंचायत की उपमुखिया बनी संगीता, दो मतों से दर्ज की जीत
महुआ प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली विशनपरसी पंचायत के उपमुखिया पद के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में निवर्तमान उपमुखिया अनमोल कुमार को दो मतों से पराजित कर संगीता देवी ने जीत हासिल कर ली.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/file_2024-07-02T18-43-38.jpeg)
महुआ प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली विशनपरसी पंचायत के उपमुखिया पद के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में निवर्तमान उपमुखिया अनमोल कुमार को दो मतों से पराजित कर संगीता देवी ने जीत हासिल कर ली. उपमुखिया पद पर जीत के बाद संगीता के समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. जानकारी के अनुसार कन्हौली विशनपरसी पंचायत के उपमुखिया अनमोल कुमार पर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार ने मंगलवार को विशेष बैठक बुलायी थी. बैठक में पंचायत के 14 वार्ड सदस्य में से एक वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे. उपमुखिया पद के लिए कराये गये चुनाव में मुखिया समेत 14 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. आठ सदस्यों ने सदस्य संगीता देवी को तथा छह सदस्यों ने निवर्तमान उपमुखिया अनमोल के पक्ष में मतदान किया. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने संगीता देवी को दो मतों से निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया. उपमुखिया का चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर पूर्व मुखिया मनोज दास, पूर्व उपमुखिया रामप्रवेश राय, पंकज कुमार सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है