चंवर में आग लगने से मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बघेल भुइंया स्थान के निकट चंवर में रविवार की देर रात खर में आग लग जाने से कई एकड़ में लगी खर जलकर राख हो गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/HAJIPUR-landmark-1-1024x683.jpg)
सहदेई बुजुर्ग
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के बघेल भुइंया स्थान के निकट चंवर में रविवार की देर रात खर में आग लग जाने से कई एकड़ में लगी खर जलकर राख हो गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल, भगवतीपुर गांव एवं पोहीयार बुजुर्ग पंचायत के बघेल भुइंया स्थान के पास चंवर में खर के खेत में आग लग गयी. अगलगी की कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी बतायी जा रही है. देखते ही आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. चंवर में आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. अगलगी की सूचना सहदेई एवं महनार से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है