भोजपुर में शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या, चाचा-चाची ने पीट-पीटकर कर मार डाला

भोजपुर जिले में एक पारिवारिक विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसके चाचा और चाची पर लगा है. युवक की हत्या उसकी शादी से एक दिन पहले की गयी है. युवक की हत्या के बाद घर में शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 2:47 PM
an image

आरा. भोजपुर जिले में एक पारिवारिक विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उसके चाचा और चाची पर लगा है. युवक की हत्या उसकी शादी से एक दिन पहले की गयी है. युवक की हत्या के बाद घर में शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गयी. शगुन का गीत गा रही महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. शादी वाले घर में सभी तरफ चीख-पुकार मचा हुआ है.घटना भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित संकट मोचन मोहल्ले की है.

जमीन विवाद में हुई हत्या 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संकट मोचन मोहल्ला के रहने वाले रिटायर्ड दारोगा गोपाल जी सिंह के शिक्षक बेटे मनीष कुमार की शादी पीरो थाना क्षेत्र के पचमा गांव में तय हुई थी. सोमवार को शादी की तिथि निर्धारित थी, घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. इसी बीच शादी से ठीक एक दिन पहले रविवार को उसके गोतिया ने बड़ा कांड कर दिया. चाचा-चाची और उसके बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर दूल्हा बनने से पहले ही मनीष पर लोगे की रॉड से हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया.

चाचा-चाची फरार 

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन मनीष को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इससे पहले कि परिजन मनीष को लेकर पटना पहुंचते, बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की मौत से न केवल नवादा के संकट मोचन मोहल्ले में बल्कि पीरो के पचमा गांव में भी कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सभी आरोपित माहल्ले से फरार हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Exit mobile version