Gopalganj News : असलम मुखिया की हत्या में फरार मुख्य आरोपित पर इनाम घोषित
एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की हत्या में फरार मुख्य आरोपित पर इनाम घोषित किया गया है. एसपी अवधेश की अनुशंसा पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 10 हजार रुपये के इनाम की राशि घोषित की है.
गोपालगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव व गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार मुख्य आरोपित महताब आलम उर्फ लालबाबू पर इनाम घोषित किया गया है. एसपी अवधेश दीक्षित की अनुशंसा पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 10 हजार रुपये के इनाम की राशि घोषित की है. नगर थाने के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले महताब आलम उर्फ लालबाबू पर नगर थाने में दर्ज केस 118/24 में फरार घोषित किया गया है. पुलिस के अनुसार अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में महताब आलम उर्फ लालबाबू फरार है और इसे पकड़ने या गिरफ्तारी में मदद करनेवाले को इनाम दिया जायेगा. साथ ही सूचना देनेवाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस हत्याकांड से जुड़े एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. अबतक सात आरोपितों के विरुद्ध पुलिस चार्जशीट सौंप चुकी है. शेष आरोपितों पर कार्रवाई चल रही है. वहीं, मृतक के पुत्र अनस सलाम ने पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से फरार चल रहे मुख्य आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट दायर करने की मांग की है.
राजनीतिक साजिश व रंजिश में हुई हत्या
बीते 12 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, लेकिन मुख्य आरोपित महताब आलम उर्फ लाल बाबू, अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं. घटना की जांच में पुलिस ने पुरानी रंजिश बताया है, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी ने राजनीतिक हत्या बताते हुए मामले को लोकसभा से लेकर विधानसभा में उठाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है