Gopalganj News: चनावे जेल से निकलने वाले पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसल, रबी की नहीं हुई बोआई
PM Awas Yojana 2024: बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोपालगंज जिले के 5955 परिवारों को आवास मिलेगा. जिला के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि दी जाएगी. जिसमें से 1,479 लोगों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दिया गया है.
अब तक इतने लोगों को मिला किस्त
बिहार के गोपालगंज जिला के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लाभुकों के चयन के बाद जिओ टैगिंग का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. 5,955 लाभुकों में से अब तक 4,522 लाभुकों का जिओ टैगिंग का कार्य कर दिया गया है. 1,479 लोगों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दिया गया है. बाकी 4,309 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवास निर्माण को निर्देश दे दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को तीन किस्त में 1.20 लाख की राशि दी जाएगी. इस आवास योजना में तीन किस्तों में 40-40 हजार तक की राशि दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा.
Also Read: अशोक चौधरी के पोस्ट पर सियासी बवाल, VIP चीफ ने दिया बड़ा बयान
सबसे कम इस प्रखंड के लाभुकों को मिला किस्त
जिला के सभी 14 प्रखंडों में 5,955 लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. जिसमें से 1,479 लोगों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दिया गया है. इस योजना के तहत एक रिपोर्ट के अनुसार गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखंड में सबसे कम 33 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कारायी गयी है.
ये वीडिओ भी देखें: मंत्री अशोक चौधरी के पोस्ट पर मचा सियासी बवाल