महादेव पर जलाभिषेक कर की सुख, शांति व आरोग्य की कामना
सावन के चौथे सोमवार को दर्शन, पूजन और शृंगार के बाद भक्तों के लिए महादेव के पट को खोला गया. भक्तों ने महादेव पर आस्था का जल अर्पित कर सुख, शांति, आरोग्य की कामना की.
गोपालगंज. सावन के चौथे सोमवार को दर्शन, पूजन और शृंगार के बाद भक्तों के लिए महादेव के पट को खोला गया. भक्तों ने महादेव पर आस्था का जल अर्पित कर सुख, शांति, आरोग्य की कामना की. सावन की रिमझिम बारिश भी भक्तों के कदम को रोक नहीं पायी. सुबह पांच बजे से ही हर भक्त की जुबां पर हर हर महादेव निकल रहा था. भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए तथा हाथों में गंगा जल, अक्षत फल, फूल, भांग, पुष्प, बेलपत्र चंदन आदि पूजा सामग्री के साथ शिवालयों पर पहुंचे तथा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया. जगह-जगह शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ और जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में आस्था परवान पर रही. सबसे आकर्षण का केंद्र युवाओं, बच्चों व महिलाओं में चंदन लगाने वाला रहा. हर मंदिर में पुजारी चंदन लगाकर माहौल को भक्तिमय बनाने में जुटे रहे. वैसे तो शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव मंदिर, जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर, बंजारी, बसडीला, मशानथाने में महादेव मंदिर ,भोरे के लच्छीचक में महाभारत कालीन राजा भूरिश्रवा के द्वारा स्थापित महादेव मंदिर, कटेया के गौरा, घुर्नाकुंड, फुलवरिया के ऐतिहासिक कोयला देवा महादेव मंदिर, हथुआ के बउरहवां बाबा, इटवा धाम में महादेव मंदिर, मांझा के ऐतिहासिक शिव मंदिर उदंत राय के बंगरा गांव में स्थित महादेव मंदिर, कोईनी स्थित शिव मंदिर, सिधवलिया के शेर स्थित महादेव मंदिर, डुमरिया में प्राचीनतम महादेव मंदिर, तो कुचायकोट के भठवां शिव मंदिर कुचायकोट में ऐतिहासिक शिव मंदिर अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ महादेव मंदिर, रमजीता स्थित कर्तानाथ रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, ऐतिहासिक शिव मंदिर बंगरा, बथना, पहाड़पुर, बलिवन सागर, शाहपुर पकड़ीयार, गरेयाखाल के भुवनेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था.
थावे संवाददाता के अनुसार
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ रही. नवरात्र की तरह लाखों की संख्या में भक्त यूपी, बिहार, नेपाल से पहुंचे. मां को चुनरी, नारियल, पान, सुपारी चढ़ाकर मां के पास कामना रखी. देवघर के बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरिये थावे मंदिर में दर्शन को पहुंचे. मां के दर्शन करने के बाद भक्त महादेव के जलाभिषेक के लिए निकले.बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की चौथी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. चौथी सोमवारी पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. सुबह चार बजे से पांच बजे तक मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शिव भक्त शामिल हुए. चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने गंगाजल एवं गाय के दूध से अभिषेक किया. सुबह पांच बजे से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोपहर बाद तक जारी रहा. सीमावर्ती सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी सहित कई इलाकों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचे. अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया की एक सौ पचास गांवों से शोभायात्रा मंदिर परिसर में पहुंची. प्रत्येक शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति धुन पर नाचते-गाते बाबा धनेश्वरनाथ के दरबार पहुंचे. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस एवं एडिशनल फोर्स तैनात किये गये थे. ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. चौथी सोमवारी को लेकर ड्रॉप गेट के अंदर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. उचक्कों से निबटने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गयी. मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रूम में बीडीओ नंदकिशोर साह, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सुप्रिया रानी पटेल, सुशिला सिन्हा, रंजना कुमारी, प्रिया राज, हेमंत कुमार, सूरज शर्मा, सुमन सौरभ, सीपी सिंह सहित कई थानों की पुलिस कैंप कर रही थी. वहीं श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पड़ने पर किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मेडिकल टीम भी सक्रिय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है