21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:33 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharGopalganjGopalganj News : कड़ी चौकसी के बीच आज प्रथम चरण की 43...

Gopalganj News : कड़ी चौकसी के बीच आज प्रथम चरण की 43 पैक्स के लिए 147 बूथों पर सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

- Advertisment -

गोपालगंज. पैक्स चुनाव के पहले चरण में बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली प्रखंड की 43 पैक्स के 147 मतदान केंद्रों पर वोट डाला जायेगा. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. चुनाव गंडक नदी के दियारा इलाके में भी होना है. प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पुलिस की निगरानी में मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. निर्धारित समय तक बूथ तक पहुंचने वाले वोटरों को मतदान के लिए समय दिया जायेगा तथा उनसे वोट कराकर ही मतदान प्रक्रिया बंद होगी. उसके साथ ही डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित व वरीय अधिकारी भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहेंगे. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन की ओर पूरा होमवर्क किया गया है. पुलिस की ओर से सभी थानों में संदिग्ध लोगाें को हिरासत में ले लिया गया है. बरौली संवाददाता के अनुसार प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी हैं और मतदानकर्मी मतदान के लिए अपने-अपने बूथ की ओर रवाना हो गये. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड की 14 पैक्स के 52 बूथों पर मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. हाइस्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से सोमवार को इवीएम, बैलेट बाॅक्स एवं अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथों की ओर रवाना हो गये. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है तथा प्रखंड के सभी बूथों पर कड़ी निगाह रखी गयी है. मतदान प्रक्रिया को सुचारु एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए 19 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतदान के लिए एक बूथ पर चार कर्मी लगाये गये हैं और इस तरह पूरे प्रखंड में 208 कर्मी मतदान कराने के लिए सामग्री के साथ बूथों की ओर रवाना हो गये. गौरतलब है कि प्रखंड के देवापुर, लरौली तथा सोनबरसा में पूर्व से ही चुनाव नहीं हो रहा है जबकि तीन पैक्स माधोपुर, बेलसंड तथा विशुनपुरा के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. कोरम के अभाव में खजुरिया तथा सदौवां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है जबकि विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणों से रामपुर का चुनाव रोक दिया गया है. इस तरह प्रखंड की कुल 23 पैक्स में से कुल नौ में चुनाव नहीं हो रहे हैं तथा बाकी 14 पैक्स में मतदान होगा. साढ़े चार बजे मतदान समाप्ति के बाद बूथ से सभी मतपेटिकाओं को चुनाव कर्मी उमावि बरौली में जमा करेंगे, जहां उसी दिन देर शाम से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतगणना के लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना केंद्र पर महोदीपुर पकड़िया, बतरदेह, सरफरा, कहला, मोगल बिरैचा, नवादा, कल्याणपुर, सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी, पिपरा, हसनपुर, महम्मदपुर निलामी, सरेयां नरेन्द्र तथा बघेजी पैक्सों के प्रत्याशी ससमय मतगणना कक्ष में स्वयं अथवा मतगणना अभिकर्ता आदि मतों की गिनती के अवलोकन के लिए उपस्थित रहेंगे. सिधवलिया की नौ पैक्स के 35 बूथों पर होगी वोटिंग सिधवलिया. प्रखंड में 13 में नौ पैक्स में मंगलवार को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए राममनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर डिस्पैच सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शाम सात बजे से चार राउंड में मतों की गिनती की जायेगी. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा. प्रखंड में नौ पैक्स में 35 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 13 पैक्स निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें सुपौली पैक्स में पूर्व से ही प्रस्ताव नहीं जाने के कारण चुनाव स्थगित था तथा जलालपुर में सभी पद निर्विरोध थे. वही नामांकन वापसी की तिथि के दिन करसघाट में भी अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार को छोड़कर बाकी ने नामांकन वापस ले लिया था. इस कारण करसघाट में भी निर्विरोध हो गया. वहीं सदस्यों का कम नामांकन होने के कारण शेर पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. मालूम हो कि बुचेया, बखरौर, बुधसी, लोहिजरा, महम्मदपुर, कुशहर, काशी टेंगराही, डुमरिया, अमरपुरा पैक्स में मतदान होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

गोपालगंज. पैक्स चुनाव के पहले चरण में बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली प्रखंड की 43 पैक्स के 147 मतदान केंद्रों पर वोट डाला जायेगा. मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. चुनाव गंडक नदी के दियारा इलाके में भी होना है. प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पुलिस की निगरानी में मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. निर्धारित समय तक बूथ तक पहुंचने वाले वोटरों को मतदान के लिए समय दिया जायेगा तथा उनसे वोट कराकर ही मतदान प्रक्रिया बंद होगी. उसके साथ ही डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी अवधेश दीक्षित व वरीय अधिकारी भी लगातार मॉनीटरिंग करते रहेंगे. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन की ओर पूरा होमवर्क किया गया है. पुलिस की ओर से सभी थानों में संदिग्ध लोगाें को हिरासत में ले लिया गया है. बरौली संवाददाता के अनुसार प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी हैं और मतदानकर्मी मतदान के लिए अपने-अपने बूथ की ओर रवाना हो गये. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड की 14 पैक्स के 52 बूथों पर मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. हाइस्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से सोमवार को इवीएम, बैलेट बाॅक्स एवं अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथों की ओर रवाना हो गये. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है तथा प्रखंड के सभी बूथों पर कड़ी निगाह रखी गयी है. मतदान प्रक्रिया को सुचारु एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए 19 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतदान के लिए एक बूथ पर चार कर्मी लगाये गये हैं और इस तरह पूरे प्रखंड में 208 कर्मी मतदान कराने के लिए सामग्री के साथ बूथों की ओर रवाना हो गये. गौरतलब है कि प्रखंड के देवापुर, लरौली तथा सोनबरसा में पूर्व से ही चुनाव नहीं हो रहा है जबकि तीन पैक्स माधोपुर, बेलसंड तथा विशुनपुरा के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं. कोरम के अभाव में खजुरिया तथा सदौवां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है जबकि विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणों से रामपुर का चुनाव रोक दिया गया है. इस तरह प्रखंड की कुल 23 पैक्स में से कुल नौ में चुनाव नहीं हो रहे हैं तथा बाकी 14 पैक्स में मतदान होगा. साढ़े चार बजे मतदान समाप्ति के बाद बूथ से सभी मतपेटिकाओं को चुनाव कर्मी उमावि बरौली में जमा करेंगे, जहां उसी दिन देर शाम से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. मतगणना के लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना केंद्र पर महोदीपुर पकड़िया, बतरदेह, सरफरा, कहला, मोगल बिरैचा, नवादा, कल्याणपुर, सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी, पिपरा, हसनपुर, महम्मदपुर निलामी, सरेयां नरेन्द्र तथा बघेजी पैक्सों के प्रत्याशी ससमय मतगणना कक्ष में स्वयं अथवा मतगणना अभिकर्ता आदि मतों की गिनती के अवलोकन के लिए उपस्थित रहेंगे. सिधवलिया की नौ पैक्स के 35 बूथों पर होगी वोटिंग सिधवलिया. प्रखंड में 13 में नौ पैक्स में मंगलवार को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए राममनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर डिस्पैच सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शाम सात बजे से चार राउंड में मतों की गिनती की जायेगी. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा. प्रखंड में नौ पैक्स में 35 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 13 पैक्स निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें सुपौली पैक्स में पूर्व से ही प्रस्ताव नहीं जाने के कारण चुनाव स्थगित था तथा जलालपुर में सभी पद निर्विरोध थे. वही नामांकन वापसी की तिथि के दिन करसघाट में भी अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार को छोड़कर बाकी ने नामांकन वापस ले लिया था. इस कारण करसघाट में भी निर्विरोध हो गया. वहीं सदस्यों का कम नामांकन होने के कारण शेर पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. मालूम हो कि बुचेया, बखरौर, बुधसी, लोहिजरा, महम्मदपुर, कुशहर, काशी टेंगराही, डुमरिया, अमरपुरा पैक्स में मतदान होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें