Gopalganj News : बख्शीश लेने के नाम पर घर में घुसे किन्नर, मचाया उत्पात, छीने जेवरात

Gopalganj News : थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रविवार को बच्चा होने की बख्शीश लेने पहुंचे किन्नरों ने पहले तो गृहस्वामी से बख्शीश के रूप में अनाप-शनाप मांग की. इसे वे पूरा करने में असमर्थ रहे, तो किन्नरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया तथा घर में घुसकर अनाज छींट दिये तथा अटैची आदि को तोड़ते हुए मंगलसूत्र, पायल तथा कान के टॉप्स भी छीन लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:27 PM
an image

बरौली. थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रविवार को बच्चा होने की बख्शीश लेने पहुंचे किन्नरों ने पहले तो गृहस्वामी से बख्शीश के रूप में अनाप-शनाप मांग की. इसे वे पूरा करने में असमर्थ रहे, तो किन्नरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया तथा घर में घुसकर अनाज छींट दिये तथा अटैची आदि को तोड़ते हुए मंगलसूत्र, पायल तथा कान के टॉप्स भी छीन लिये. गृहस्वामी मैनेजर प्रसाद व उनकी पत्नी देवंती देवी ने विरोध किया, तो दोनों को बेइज्जत किया.

नवजात शिशु को भी मारा थप्पड़

इतने पर भी वे नहीं माने तथा घर में घुसकर बच्चे को जच्चे की गोद से छीन लिया तथा नवजात शिशु को भी एक थप्पड़ लगा दिया, बच्चे को बचाने गयी उसकी मां को भी नहीं छाेड़ा. बच्चे को पीटे जाने से आहत उसके दादा मैनेजर प्रसाद से जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ, तो वे चिल्लाते हुए बाहर भागे तथा ग्रामीणों को आवाज दी. जब ग्रामीण दौड़कर आये तब तक दो किन्नर स्कार्पियो में बैठकर फरार हो चुके थे, बाकी बचे तीन किन्नरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों किन्नरों को थाना ले आयी. कुछ देर के बाद तीनों किन्नरों को छुड़ाने के लिये दर्जनों किन्नर थाना पर पहुंच गये जहां करीब दो घंटे तक ग्रामीण तथा किन्नर थाने में जमे रहे. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने दोनों पक्षों को समझाया तथा किन्नरों द्वारा लूटे गये मंगलसूत्र, पायल तथा टॉप्स को वापस कराया, तब जाकर ग्रामीण तथा किन्नर थाने से गये.

यह है पूरा मामला

फतेहपुर के मैनेजर प्रसाद के घर पिछले दिनों पोते का जन्म गोपालगंज में ऑपरेशन करके हुआ था. जच्चा-बच्चा के घर आ जाने के बाद रविवार को किन्नरों का पांच सदस्यों का दल स्कार्पियो से उनके घर सोहर और बधाई गाने के लिए पहुंचा. मैनेजर प्रसाद तथा उनके परिजनों ने दो हजार रुपये तथा कुछ अनाज दिये, जो किन्नरों को मंजूर नहीं हुआ. वे और रुपये तथा गहनों के लिए उत्पात मचाने लगे तथा जबरन मारपीट कर जेवरात आदि छीन लिये, मजबूरन ग्रामीण पुलिस को बुलाने के लिए मजबूर हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version