बिलरुआ पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल को किया इकट्ठा

बिलरुआ गांव में सोमवार की रात युवती की गला काट कर हत्या की जांच में मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां घटनास्थल पर गिरे खून एवं मिट्टी के सैंपल को कलेक्ट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:04 PM

विजयीपुर. बिलरुआ गांव में सोमवार की रात युवती की गला काट कर हत्या की जांच में मुजफ्फरपुर से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां घटनास्थल पर गिरे खून एवं मिट्टी के सैंपल को कलेक्ट किया. घटनास्थल की दोनों जगह से मिट्टी का सैंपल, जब्त किये गये चाकू, मृतका के कपड़े को भी टीम अपने साथ लेकर जांच के लिए लौट गयी. मौके पर विजयीपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी मौजूद थे. घटनास्थल से एफएसएल की टीम को पर्याप्त साक्ष्य मिले. उधर, तीसरे दिन भी युवती का घायल प्रेमी नीतीश कुमार यादव गोरखपुर के अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. उसका ऑपरेशन तो सफल रहा है, लेकिन गर्दन के रेते जाने व पेट में चाकू मारने की घटना के बाद उसकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर लड़की के भाई विपिन यादव व आदर्श यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि परिजनों के द्वारा ही प्रेमी युगल को मारा गया हो सकता है. वैसे हर बिंदु की सघन जांच की जा रही है. उधर, पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने कांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. मृतका तथा घायल के मोबाइल लोकेशन के साथ-साथ कई बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दी गयी है. पुलिस की जांच में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. वहीं दूसरी तरफ घायल युवक जब तक वह बोलने में सक्षम नहीं होता है, तब तक कांड का उद्भेदन नहीं हो पायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड में एसपी के निर्देश पर एसआइटी के साथ हर बिंदुओं की जांच चल रही है. इसमें टेक्निकल सेल के पदाधिकारी से लेकर जिले के सभी बड़े पुलिस अधिकारी की पैनी नजर बनी हुई है. बहुत जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बिलरूआ गांव के झाड़ी में युवती का शव जब्त किया गया था, जबकि युवक नीतेश यादव मक्के के खेत में खून से लथपथ मिला था. उसे गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं युवती के शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस शव को सौंप दिया था. ग्रामीणों की मानें, तो दोनों में कुछ दिनों से प्रेम चल रहा था. आशंका है कि दोनों को बुलाकर हत्या कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version