Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
डोभी. निलांजन नदी में प्रखंड के नयन सागर गांव का गौतम विश्वकर्मा (24 वर्ष) शुक्रवार को स्नान करने गया, जिसके साथ दो अन्य युवक भी थे. तीनों युवक नदी में स्नान करने उतरे और पानी के तेज बहाव में तीनों बह गये. नदी से दो बाहर निकल गये, परंतु गौतम नही निकल सका. इसके बाद लोगों ने हल्ला मचाया. काफी खोजबीन के बाद गौतम का पता नहीं चल सका है. प्रशासन कैंप कर रखा था. स्वजन परेशान हैं. युवक के डूबने की आशंका लगायी जा रही है. इसके तहत शनिवार को एसडीआरएफ की टीम नदी में उतरी व काफी मशक्कत के बाद 24 वर्षीय गौतम विश्वकर्मा का शव 24 घंटे के बाद निलांजना नदी से निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है