Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
Wedding News बिहार के गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के बैदा गांव में सोमवार को हुई एक शादी की शहर में बड़ी चर्चा हो रही है. गांव के लोग इस शादी के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. दरअसल यह शादी एक 70 वर्षीय वृद्ध और 25 वर्षीय युवती की है. इसके बाद से ही यह शादी चर्चा में आ गई है.
पहली पत्नी की मौत चार वर्ष पूर्व हो गयी थी
ग्रामीणों ने बताया कि बैदा गांव निवासी 70 वर्षीय मो कलीमुल्लाह नूरानी ने आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव की 25 वर्षीय रेशमा परवीन से शादी रचायी और अपनी दुल्हन बना कर अपने घर लाये हैं, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध कलीमुल्लाह नूरानी की पहली पत्नी की मौत चार वर्ष पूर्व हो गयी थी.
छह बेटियां व एक बेटा के बाप हैं कलीमुल्लाह नूरानी
उनकी छह बेटियां व एक बेटा है. उनका बेटा मो हसन पड़ोस में दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. इधर, पहली पत्नी की मौत के बाद मो कलीमुल्लाह नूरानी घर में रहते थे. इसी बीच आसपास के लोगों के सहयोग से सोमवार को उन्होंने शादी रचा ली.