नये कानूनों को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
नये आपराधिक कानून से कराया अवगत
नये आपराधिक कानून से कराया अवगत गया. नये आपराधिक कानून से पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने को लेकर सोमवार को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह ने किया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक जुलाई से पूरे देश में तीन नये आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं. ये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम औपनिवेशिक युग के पुराने कानूनों की जगह लेंगे और आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक बनायेंगे. इसी संदर्भ में पीटीसी स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के सभी 1130 से अधिकार अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गया पुलिस के अतिरिक्त बीएमपी तीन व विशेष शाखा के करीब 400 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन नये कानूनों का उद्देश्य न्याय व्यवस्था को बेहतर, पारदर्शी व पीड़ित केंद्रित बनाना है. इन कानूनों के लागू होने से बेहतर न्याय व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है