Bihar Video: गया शहर के गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित जनसभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. जनविश्वास यात्रा पर निकले पूर्व उपमुख्यमंत्री शनिवार को जब गया पहुंचे तो गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनके भाई सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के पद पर रहते हुए पांच लाख युवाओं को नौकरी दी. अगर एक बार सीएम बना, तो हर युवा को रोजगार मुहैया करायेंगे और बेरोजगारों का भविष्य सुधारेंगे. यह बिहार की धरती है. दंगा फसाद होने नहीं देंगे. तेजस्वी खूंटा गाड़ कर बिहार में बैठा है. तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव ने सबको आमंत्रित किया. वहीं अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने वर्तमान एनडीए सरकार को घेरा. भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. देखिए वीडियो..