Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
Road Accident: मथुरा में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे 2 महिलाएं और दोनों की एक-एक बेटी की मौत हो गई है. पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिकअप पर 25 लोग सवार थे. सुबह मजदूरों को लेकर पिकअप ईंट भट्टा पर जा रही थी. तभी रोड किनारे लगे बिजली के पोल से पिकअप टकरा गई.
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के पोल से पिकअप जैसे टकराई गाड़ी में करंट फैलने लगा. तभी आनन-फानन में पिकअप सवार मजदूर कूदकर भागने लगे. इतने में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर लोगों को रौंद दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. यह हादसा कोसी कलां क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर हुआ.
बिहार के गया से बुलाए गए थे मजदूर
बता दें कि ईंट भट्टा पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर बुलाए गए थे. ये मजदूर बिहार के गया से ट्रेन के जरिए अलीगढ़ पहुंचे और फिर वहां से पिकअप में बैठकर मथुरा के कोसी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टा पर जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई. इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
Also Read: सीवान में जहरीला पेय पदार्थ से हाहाकार, अब तक 29 लोगों की मौत, 50 से अधिक का इलाज जारी
हादसे में मां और बेटी की गई जान
इस दर्दनाक हादसे में बिहार के गया जिला निवासी 35 वर्षीय गौरी देवी और इनकी बेटी कोमल, 30 वर्षीय कुंती देवी और इनकी 2 वर्षीय बेटी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, काजल, जीरा, माना, गंगा और सत्येंद्र घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये वीडियो भी देखें