खलिहान में रखा 50 बोझा गेहूं जल कर राख

मोहड़ा : दरियापुर पंचायत क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह के खलिहान में आग लगने के कारण खलिहान में रखा गेहूं का 50 बोझा जल कर राख हो गया. ग्रामीणों का सारा प्रयास विफल दिख रहा था. ग्रामीण कुश कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की हरकत की गयी है. खास […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:01 AM

मोहड़ा : दरियापुर पंचायत क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह के खलिहान में आग लगने के कारण खलिहान में रखा गेहूं का 50 बोझा जल कर राख हो गया. ग्रामीणों का सारा प्रयास विफल दिख रहा था. ग्रामीण कुश कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार की हरकत की गयी है. खास कर प्रखंड मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी के करण अग्निशामक वाहन की सुविधा अक्सर विफल रहती है. सीओ अशोक कुमार में बताया कि कर्मचारी को बता दिया गया है. रिपोर्ट आने के वाद लाभ मुहैया करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version