मुख्य बातें

Pitru Paksha 2022 Live Updates: गयाजी पिडंदान करने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं. फिलहाल पिंडदानियों की टोली लेकर क्षेत्रिय पंडा पहुंच रहे है. आज पहला दिन लोग गयाजी में श्राद्ध और तर्पन कर रहे है. पिंडदानियों के आगमन को लेकर मोक्षधाम गया सजा-धजा है. पूर्वज को पिंडदान करने के लिए बिहार के गया में भीड़ जुटी है. गया आने वाले पिंडदानी के लिए गया जिला प्रशासन की ओर से और गयापाल पंडा समाज की ओर से धर्मशाला, होटल, निजी आवास की व्यवस्था किया गया है. आइए जानते है श्राद्ध से जुड़ी पूरी जानकारी..