Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
पितृपक्ष में मूली और गाजर का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान मूली और गाजर को अशुद्ध माना जाता है. पूजा पाठ में इनका इस्तेमाल भी वर्जित है. इस सब्जियों का संबंध राहु से होता है. इसलिए श्राद्धपक्ष में इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
गयाजी में पिंडदान का विशेष महत्व होता है. पितृपक्ष में उसना चावल का सेवन वर्जित माना गया है. इस दौरान आप अरवा चावल का सेवन कर सकते है, जिसे कच्चे चावल के नाम से भी जाना जाता है.
पितृपक्ष में मसूर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में मसूर दाल का संबंध मंगल से बताया गया है. मंगल क्रोध का कारक है. इसलिए मसूर दाल का सेवन पितृपक्ष में भूल से भी नहीं खाना चाहिए.
पितृपक्ष में अरबी का सेवन नहीं करना चाहिए. गयाजी पिंडदान करने जाने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है. इस दौरान अरबी और करेला का सेवन भूलकर भी न करें. इन चीजों को खाने से आपके पितृ नाराज हो सकते हैं.