सेवा में लगे लोगों को किया सम्मानित

गया न्यूज : श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:22 PM
an image

गया : श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

बोधगया.

प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में 15 दिनों तक पिंडदानियों के लिए विशेष भंडारे के आयोजन की सफलता पर मंदिर प्रबंधन की ओर से पुनीत कार्य में सहयोग करने वालों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. मौके पर ट्रस्ट के सचिव राय मदन किशोर ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. लोगों ने अतिथि देवो भव की भावना से ओतप्रोत होकर पिंडदानियों की सेवा की. इसका बहुत सुंदर संदेश देशभर में गया. कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यहां के लोगों,खासकर युवकों ने दिन-रात श्रमदान कर पिंडदानियों की सेवा की है. उनसे यही अपेक्षा है कि यह भाव सदैव बना रहे. यहां का हर आयोजन युवाओं के सहयोग से ही सफल होगा. उन्होंने इस कार्य में श्रमदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. मंदिर ट्रस्ट के सचिव राय मदन किशोर, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सदस्य ब्रजेंद्र कुमार चौबे एवं डॉ केके मिश्र की ओर से धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, रामदीप पासवान, कृष्ण साहू, रिंकू मिश्र, मंटू कुमार, गोपाल साव, दयानंद कश्यप, सुरेंद्र कुमार, सागर, धीरज, मनीष, सुरेश, सुजीत, जितेंद्र, आयुष, सुमीत, सुजीत, आनंद, दीपक, वीरमणि, सौरभ, छोटे, सुमित सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version