बांकेबाजार में निकाली गयी एक हजार मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:58 PM

बांकेबाजार. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा को प्रखंड प्रमुख अविता कुमारी, बीडीओ डॉ उदय कुमार सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. तिरंगा यात्रा बीआरसी कार्यालय भलुहार से निकाला गया जो बांकेबाजार, डुमरावां मोड, बिशनपुर, आजमगढ़, रोशनगंज होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गया. तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत एवं नारों से क्षेत्र में जश्न का माहौल बना हुआ था. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रभाकर ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिवर्ष यह यात्रा रोशनगंज में ही निकाला जाता था. लेकिन, इस वर्ष सारे शिक्षको का विचार हुआ की यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय में निकाला जाये. उन्होंने बताया कि यह यात्रा में लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय की. इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में शिक्षक दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार गौरव, अभिनंदन पासवान, प्रियंका कुमारी, सतवंती कुमारी, सरला सिंहा, चिंता कुमारी, पूनम कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version