हीट वेव वार्ड में 35 से अधिक मरीजों का चल रहा इलाज, दो की हुई मौत
एएनएमएमसीएच के हीट वेव वार्ड में 35 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में अस्पताल के आंकड़े के अनुसार दो की मौत हो चुकी है.
गया. एएनएमएमसीएच के हीट वेव वार्ड में 35 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में अस्पताल के आंकड़े के अनुसार दो की मौत हो चुकी है. हलाांकि, मौत का आंकड़ा और अधिक है. सरकारी आंकड़े में हीट वेव के मरीजों की संख्या बतायी जा रही है. इमरजेंसी वार्ड में हीट वेव पीड़ित की मौत इलाज के दौरान होती है, तो यह आंकड़ा में नहीं आ पाता है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी में पहले से कई मृत व्यक्ति को यहां लाया गया. इसके साथ ही दो-तीन मरीजों की मौत इलाज शुरू होते ही हो गयी. हीट वेव बीएचटी पर नहीं लिखे रहने के चलते इसकी संख्या सामान्य मरीजों में चला गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में अब तक 161 मरीज को हीट वेव वार्ड में भर्ती कराया जा चुका है. इसमें 117 मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. नौ मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि इमरजेंसी से हीट वेव के मरीज को स्पेशल वार्ड में भेजने में काफी देरी की जाती है. इस कारण भी मरीजों की हालत कुछ अधिक बिगड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है