गांधी मैदान में युवतियों से छेड़खानी
गया न्यूज : विरोध करने पर युवक पर किया जानलेवा हमला
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/8-Gaya-Rajendra-Tower-Chowk-2-1-683x1024.jpg)
गया न्यूज : विरोध करने पर युवक पर किया जानलेवा हमला
गया.
शहर में स्थित गांधी मैदान में असामाजिक तत्वों की हरकतों से तरह-तरह की घटनाएं हो रही हैं. वहीं, युवतियां व महिलाएं भी अपने को महफूज नहीं समझ रही हैं. ऐसी ही एक घटना रविवार की रात गांधी मैदान में हुई. रविवार की रात करीब सात बजे शहर के अलीगंज-फैज कॉलोनी मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद अदनान उर्फ मुस्कान गांधी मैदान में मेला देखने जा रहे थे. उसी दौरान गांधी मैदान के गेट के पास से गुजर रही युवतियों के साथ कुछ युवक छेड़खानी कर रहे थे. इसका विरोध मोहम्मद अदनान उर्फ मुस्कान ने किया और युवतियों को मदद की. इस हरकत से छेड़खानी कर रहे युवकों का समूह उग्र हो गया और मोहम्मद अदनान उर्फ मुस्कान पर हमला कर दिया. लोहे के रॉड से युवकों ने मोहम्मद अदनान का सिर फोड़ दिया. वह लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया. इस दौरान वहां गहमागहमी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी सिविल लाइंस थाने की पुलिस को लगी, तो पूरी टीम वहां पहुंची. घायल मोहम्मद अदनान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पीड़ित मोहम्मद अदनान उर्फ मुस्कान के बयान पर हमलावर आलोक शर्मा सहित उसके सात-आठ साथियों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है