Gaya News : कुंदरी व मोनबार में 5.34 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट

Gaya News : प्रखंड अंतर्गत बोधिबिगहा थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत कुंदरी व मोनबार के जंगल में लगभग 5.34 एकड़ वन विभाग की भूमि में हो रही अफीम की फसल को सुरक्षा बलों व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को नष्ट किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:18 PM

डुमरिया.

प्रखंड अंतर्गत बोधिबिगहा थाना क्षेत्र की काचर पंचायत अंतर्गत कुंदरी व मोनबार के जंगल में लगभग 5.34 एकड़ वन विभाग की भूमि में हो रही अफीम की फसल को सुरक्षा बलों व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर बोधिबिगहा थाने की पुलिस, एक्साइज विभाग, वन विभाग, एसएसबी 29वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इस संबंध वन विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के कुंदरी व मोनबार के जंगलों में अवैध रूप से अफीम की खेती होने की सूचना मिल रही है. सूचना के आधार पर शनिवार को कुंदरी व मोनबार के जंगल में वन विभाग के 5.34 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट किया. अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं अफीम की खेती करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में बोधि बिगहा थाने की पुलिस, एसएसबी 29वीं वाहिनी डुमरिया, अंचल अमीन, वन विभाग व एक्साइज विभाग के अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version