Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा-बादाम गली मुहल्ले में रहनेवाले एक युवक की हत्या शनिवार को उसके पड़ोसी व परिजनों ने पीट-पीट कर कर दी. घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और घटनास्थल से हत्या से संबंधित सबूत एकत्रित करने को लेकर एफएसएल की टीम को वहां भेजा. लगातार कई घंटों पर एफएसएल की टीम ने वहां से नमूना एकत्रित किया. इधर, कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप उसके चचेरे भाई पर लगाया है. यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. ऐसे हर बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है