Gaya News : बालू घाट पर कामकाज ठप, दहशत में कर्मचारी
Gaya News : बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित शादीपुर बालू घाट (मेसर्स मारुति ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) नामक कंपनी के मुंशी पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार बालू माफियाओं ने अंधाधुंध गोलीबारी की और कंपनी के मुंशी 30 वर्षीय सुजय यादव को गोलियां से छलनी कर दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/file_2024-10-17T15-13-04-1024x683.jpeg)
मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित शादीपुर बालू घाट (मेसर्स मारुति ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) नामक कंपनी के मुंशी पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार बालू माफियाओं ने अंधाधुंध गोलीबारी की और कंपनी के मुंशी 30 वर्षीय सुजय यादव को गोलियां से छलनी कर दिया. उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना स्थल पर देर रात एसएसपी आशीष भारती एवं एडिशनल एसपी अनवर जावेद पहुंचे और मामले की तहकीकात कर हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया. हालांकि, घटना के 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी सभी अपराधी फरार चल रहे हैं. इधर, गुरुवार की अहले सुबह डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देशन पर मेडिकल कॉलेज में बोर्ड गठन कर लगभग दो बजे रात में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसका अंतिम संस्कार पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार की दोपहर विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया. गौरतलब है कि फल्गु नदी के पूर्वी तट पर शादीपुर बालू घाट से बालू निकालने के सरकारी टेंडर के बाद मारुति ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड काम कर रही थी. बरसात समाप्ति के बाद बालू खनन कार्य को जारी करने का गुरुवार से खनन विभाग का निर्देश था. बालू खनन को लेकर नदी किनारे रास्ते का निर्माण किया जा रहा था तभी बुधवार की दोपहर कुछ बालू माफिया उस रास्ते को लेकर विरोध करने लगे और धमकी देते हुए चले गये थे. देर शाम कई बाइक पर सवार बदमाश आये और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर मुंशी सुजय यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. इधर घटना के बाद मृतक सुजय यादव के पिता (ग्राम शादीपुर निवासी ) बासुदेव यादव ने गांव के ही रहने वाले सोनू सिंह, पन्नू सिंह ,पवन सिंह व गौतम सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. इस घटना की पूरी कहानी बालू घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.
नामजद आरोपितों का बालू चोरी पुराना रिश्ता
इधर, स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी नामजद आरोपितों का बालू घाट से हथियार के बल पर बालू चोरी का पुराना रिश्ता है. इससे अकूत संपत्ति भी अर्जित कर रखी है. पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और कई मामलों में जेल भी जा चुका है. कुछ आरोपित खिजरसराय थाना पुलिस पर नागरियावां गांव में जानलेवा हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में जेल से छूटकर वापस आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है