कम कैंप आयोजित कर भी एएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में अधिक यूनिट रक्तदान

जिले में विभिन्न संस्थाओं की ओर से ब्लड बैंक को संचालित करने के लिए कैंप लगाकर रक्तदान कराया जा रहा. इसमें कुछ संस्थाएं प्रदेश स्तर पर भी ब्लड डोनेशन कराने में पहले अव्वल रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:55 PM

गया. जिले में विभिन्न संस्थाओं की ओर से ब्लड बैंक को संचालित करने के लिए कैंप लगाकर रक्तदान कराया जा रहा. इसमें कुछ संस्थाएं प्रदेश स्तर पर भी ब्लड डोनेशन कराने में पहले अव्वल रही हैं. विभाग की ओर से सर्वे के अनुसार, प्रदेश में सबसे कम शिविर होने के बाद भी एएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में खून के यूनिट का कलेक्शन सबसे अधिक हुआ है. प्रदेश के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच स्थित ब्लड बैंक के लिए 32 कैंप का आयोजन हुआ. इसमें 1662 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हो सका है. एएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक के लिए 25 कैंप का आयोजन कर 2158 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हुआ है. इसके साथ ही एएनएमएमसीएच ब्लड बैंक थैलेसिमिया पेशेंट को एक वर्ष में 1005 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराकर प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा है. ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ दिलीप पांडेय ने बताया कि विभाग की ओर से एक दो दिन में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. गया जिले की संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड को ब्लड डोनेशन कराने के लिए दूसरा स्थान मिला है. हालांकि, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि संस्था की ओर से ज्यादातर कैंप जिले के ब्लड बैंक के लिए ही आयोजित किये जाते हैं. एक जिले में डोनेशन कराकर दूसरे स्थान पर आना बड़ी बात है. विभाग की सूची के अनुसार, संत निरंकारी मंडल बिहार की ओर से प्रदेश में एक वर्ष के अंतराल में 36 कैंप का आयोजन कर 2678 यूनिट ब्लड डोनेशन कराया गया है. वहीं शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से एक वर्ष में जिले के विभिन्न जगहों पर 23 कैंप आयोजित कराकर 1367 यूनिट ब्लड का कलेक्शन दिलाया है. एएनएमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने कहा कि लोगों को जान बचाने के लिए रक्तदान हर किसी को करना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका यूज हो सके. इसमें किसी तरह के डरने की जरूरत नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version