Gaya News: कुंदरी जंगल में 1.65 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
इमामगंज (गया). औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में जिला पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान शांतिपूर्ण चुनाव कराने को प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को इमामगंज सीआरपीएफ 159 बटालियन के द्वारा इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा और भदवर मुख्य मार्ग पर प्रत्येक पुल-पुलिया पर मेंटल डिटेक्टर से सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई है. इसके अलावा सलैया थाना क्षेत्र के नावा और विराज के जंगल में सलैया पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया गया है. हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई है. जानकार बताते हैं कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा बलों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसका मुख्य कारण है कि यह इलाका कई दशकों से नक्सलग्रस्त है. इमामगंज, बांकेबाजार एवं डुमरिया के जंगल और पहाड़ों में आज भी नक्सलियों के आधार क्षेत्र के नाम से जाना जाता है.