Bihar: जीतन राम मांझी का राजद पर बड़ा हमला, बोले- अपराध के मुद्दे पर थेथरई करते हैं तेजस्वी यादव
Bihar: गया. पूर्व कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जीतराम मांझी का गया में जोरदार स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला गया पहुंचे मांझी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का स्वभाग्य मिला है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/jitanram-manjhi-1024x576.jpg)
Bihar: गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद पर बड़ा हमला किया है. बिहार में बढ़ते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप का करारा जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव थेथरई करते हैं, उनको पहले सही से मामले की जानकारी रखनी चाहिए, तब बोलना चाहिए. जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू परिवार को लॉ एंड ऑडर पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है. चाहे तेजस्वी यादव हो या लालू यादव हो, इन दोनों को अपराध पर बात करने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इन्हें पहले अपना पुराना इतिहास देखना चाहिए. उसके बाद कुछ भी बोलना चाहिए.
अपराध पर हो रही तुरंत कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि वर्तमान में यदि अपराध की संख्या बढ़ी है, तो उसे पर कार्रवाई हो रही है और तुरंत एक्शन लिया जा रहा है. उनके समय में एक्शन तो दूर की बात है उल्टा अपराधी उनके घर जाते थे और चाय पीकर वहां नेगोशिएशन किया जाता था. लेकिन,अब ताकत नहीं है कि कोई ऐसा करें. मांझी ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं वह सही नहीं कह रहे हैं. 2005 पहले के कार्यकाल को याद कर आज भी बिहार की जनता का जी कांप जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. हालांकि जनसंख्या बड़ी है तो छिटपुट घटनाएं भी होती है, लेकिन इस पर तुरंत कार्रवाई भी तो हो रही है.
Also Read: Bihar Weather: जल्द बदलेगा मौसम, ला-नीना के प्रभाव से बिहार में होगी झमाझम बारिश
मांझी का गया में जोरदार स्वागत
इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जीतराम मांझी पहली बार अपने गृह जिला गया पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का स्वभाग्य मिला है. प्रधानमंत्री का विजन और चैलेंज है कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि गया की अपेक्षा हैं कि गया के युवाओं की बेरोजगारी दूर की जाए. उन्होंने कहा कि भगवान हमें शक्ति दें कि ज्यादा से ज्यादा नियोजन कर लोगों को रोजगार से जोड़ सकूं. गया आगमन पर उनके कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया.