बांग्लादेशी भिक्षु के आवासन स्थल की जांच-पड़ताल

गया न्यूज : मियां बिगहा स्थित आनंद बुद्ध विहार में रह रहा था पहचान छुपा कर

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:01 PM
an image

गया न्यूज : मियां बिगहा स्थित आनंद बुद्ध विहार में रह रहा था पहचान छुपा कर

बोधगया़

अपनी पहचान छुपा कर बोधगया के मियां बिगहा में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक बाबू जॉय वरूआ के प्रवास स्थल आनंद बुद्धा विहार स्थित उसके कमरे की जांच की गयी. बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल, सिटी डीएसपी, बोधगया थानाध्यक्ष व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष ने बौद्ध मठ स्थित उसके कमरे की जांच की व बौद्ध मठ के प्रभारी से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को जानकारी दी गयी कि वह पिछले पांच वर्षों से बौद्ध मठ में प्रवास कर रहा था, जबकि यहां भी उसने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके कमरे से अन्य किसी तरह के आपत्तिजनक कागजात नहीं मिले हैं, पर उसका पासपोर्ट कोलकाता में बनाया गया है. इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि बौद्ध मठ में प्रवास करने से पहले वह किसी निजी मकन में भी रहा था. उल्लेखनीय है कि अपनी असल पहचान छुपा कर बांग्लादेश का रहने वाला बाबू जॉय वरूआ उर्फ राजीव धर को थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था व बाद में मगध मेडिकल थाने के हवाले किया गया था. जांच-पड़ताल में अवैध रूप से आवासन व पासपोर्ट सहित अन्य कागजात के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version