हत्याकांड में आरोपित गिरफ्तार

मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:00 PM
an image

मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने की कार्रवाई बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने हत्याकांड व आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि दो जुलाई को काजीचक मोड़ के पास तीन अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में छानबीन के बाद बड़की बभनी के बच्चन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version