68 सब इंस्पेक्टरों को मिली नयी जिम्मेदारी, विभिन्न थानों में हुई पोस्टिंग
जिले में बेहतरी अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान व कांडों के निबटारे में और तेजी लाने को लेकर जिले में व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके 68 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को कनीय सब इंस्पेक्टर के रूप में एसएसपी आशीष भारती ने तैनाती की है.
गया. जिले में बेहतरी अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान व कांडों के निबटारे में और तेजी लाने को लेकर जिले में व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके 68 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को कनीय सब इंस्पेक्टर के रूप में एसएसपी आशीष भारती ने तैनाती की है. एसएसपी ने बताया कि दारोगा सुमन कुमार व अशोक कुमार को सिविल लाइंस थाना, गुरु प्रसाद पंडित व रविकांत कुमार को रामपुर थाना, कुंदन सिंह व कुमारी मनीषा सिंह को कोतवाली थाना, इशा कुमारी को विष्णुपद थाना, प्रीति कुमारी व मोनू कुमार को मगध मेडिकल थाना, शिवानी कुमारी व सौरव कुमार राव को चंदौती थाना, उज्ज्वल कुमार व खुशबू कुमारी को डेल्हा थाना, निधि कुमारी व रविरंजन कुमार को गुरुआ थाना में तैनाती की गयी है. इसके अलावे अन्य दारोगा को विभिन्न थानों में तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है