बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो गांव में दो गुटों में विवाद के दौरान जमकर गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर गांव के राम भगवान यादव और राज कुमार यादव विवाद हुआ. विवाद थोड़ी देर में काफी ज्यादा बढ़ गया. ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. इस पत्थरबाजी में एक व्यक्ति भी घायल हो गया. इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग की गयी. इस दौरान किसी ने फायरिंग करते हुए वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Bihar: इफको की एजेंसी के नाम पर दरभंगा के प्रखंड उपप्रमुख से भी ठगे साढ़े तीन लाख, जानें कैसे फंसा रहे अपराधी

पुरानी रंजिश में हुई गोलीबारी: डीएसपी

वीडियो में साफ देखा का सकता है कि एक पक्ष के द्वारा अपने छत से फायरिंग की जा रही है. वहीं छत पर एक महिला और कुछ लोग भी खड़े साफ दिख सकते हैं. मामले में सदर डीएसपी शिविली नोमानी ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण गोलीबारी हुई. राम भगवान यादव और राज कुमार यादव के बीच काफी पुराना विवाद है. इस मामले में एक पक्ष की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इसमें छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही, गांव के लोगों से भी पूछताछ किया जा रहा है. नामजदों की जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी.