मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
हाजीपुर. सराय में हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के समीप तेलियासराय गांव स्थित कबाड़ी की दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि दूर से काला काला धुंआ दिख रहा था. घटना स्थल पर सात दमकल पहुंच आग पर काबू पाया. कबाड़ी की गोदाम में रद्दी किताब, कार्टून, प्लास्टिक सहित प्लास्टिक गला कर दाना बनाने वाली मशीन, एक माल वाहक ऑटो जल कर खाक हो गया. कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि लाखों की क्षति हो गयी है.