BJP में पीएम पद की लड़ाई, नितिन गडकरी के दावे पर RJD सांसद ने कसा तंज
BJP: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पद को लेकर घमासान मचा हुआ है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Manoj-Jha-1024x640.jpg)
BJP: राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि बीजेपी में प्रधानमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में इसके नतीजे भी दिखेंगे. मनोज झा की यह टिप्पणी नितिन गडकरी के उस दावे पर आई जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी के एक बड़े नेता ने उन्हें पीएम पद का ऑफर दिया था. नितिन गडकरी के इस बयान के बाद से देशभर की सियासत गर्मी हुई है.
पीएम मोदी को बीजेपी ने नहीं एनडीए ने नेता चुना
आरजेडी सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से से बातचीत में कहा कि आप टाइमलाइन देखिए. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ उनकी पार्टी बीजेपी ने नहीं बल्कि एनडीए ने नेता चुना. दो दिन पहले ही नितिन गडकरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था.
गडकरी का बयान
दो दिन पहले विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित स्वर्गीय अनिल कुमार पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में मीडिया बिरादरी को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “मैं उस नेता का नाम नहीं लेना चाहते हैं. मगर उन्होंने कहा अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो वो लोग समर्थन देंगे. फिर मैंने कहा कि तुम मुझे सपोर्ट क्यों करोगे और मैं तुम्हारा समर्थन क्यों लूंगा. प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने संगठन के प्रति पूरी तरह वफादार हूं. यही विश्वास भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. मैं किसी पद के लिए अपने विश्वास और संगठन से समझौता नहीं करूंगा.”
इसे भी पढ़ें: सारण में जुलूस के दौरान शर्मनाक हरकत, लहराया विवादित झंडा, हिरासत में दो लोग