मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
हाजीपुर. वैशाली जिले में एक पिता ने शराब के नशे में न केवल अपने 2 माह के बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी, बल्कि बच्चे की मां को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिले के बिदुपुर थाने के हरपुर गोपाल गांव में बुधवार की रात हुई इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस पिता को गिरफ्तार करके ले गई और मामले की जांच कर रही है. आरोपी पिता पर पहले भी एक पुत्र की हत्या का आरोप लग चुका है. यह दूसरी बार है जब वो अपने की बेटे की हत्या का आरोपी बना है.
ससुराल वालों ने दी पुलिस को इसकी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरोपित शराब की नशे में घर आया और पत्नी से लड़ाई करने लगा. इसी दौरान बीच में आया नन्हां को उसने पकड़ा और गला दबा कर मार डाला. नशे में धुत शराबी ने पत्नी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हत्या की सूचना मिलने पर आरोपित के ससुराल वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. ससुराल वालों का कहना है कि इसके पहले भी इसने एक और पुत्र की हत्या की है. इस घटना के बाद ससुराल वालों ने कड़ा कदम उठाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद अधमरी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपित पिता गिरफ्तार
आरोपित की सास का कहना है कि उसका दामाद शादी के बाद से ही शराब पीकर घर आता था. बेटी के साथ मारपीट करता था. यह उसकी रोज की घटना थी. इसके पहले भी वह एक बेटे की हत्या कर चुका है. इस बार भी पत्नी और बेटे को बेरहमी से पीटा और बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. इधर, हाजीपुर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची को गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है.