Dog Terror in Begusarai: बेगूसराय में आदमखोर कुत्ते का आतंक, एक दिन में 12 से ज्यादा लोगों को किया जख्मी…

Dog Terror in Begusarai पंसस उमेश दास ने बताया कि एक काला रंग का सनकी कुत्ता मानोपुर महादलित मुहल्ले से लोगों को काटना शुरू किया जो करजान, विशनपुर, कदराबाद होते हुए गेहूंनी, जमालपुर तक करीब दर्जन भर लोगों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2023 7:36 PM
an image

Dog Terror in Begusarai बिहार के बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत स्थित मानोपुर गांव में एक आदमखोर कुत्ते ने दर्जनों लोगों को जख्मी कर दिया. इसकी जानकारी देते हुए पंसस उमेश दास ने बताया कि एक काला रंग का सनकी कुत्ता मानोपुर महादलित मुहल्ले से लोगों को काटना शुरू किया जो करजान, विशनपुर, कदराबाद होते हुए गेहूंनी, जमालपुर तक करीब दर्जन भर लोगों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया.

जिसमें मानोपुर निवासी स्व लखन राय के 70 वर्षीय पुत्र उदयकांत राय, लालचंद सदा की आठ वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी, धर्मेंद्र चौधरी की चार वर्षीय पुत्री टुकटुक कुमारी, बनारसी महतो के 36 वर्षीय पुत्र संतोष महतों, बोढ़न महतो के 32 वर्षीय पुत्र संतोष महतों, करजान निवासी रामाशीष तांती की 65 वर्षीय पत्नी शीला देवी, मोख्तियारपुर निवासी राजू राय के सात वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, सत्यनारायण सिंह के 44 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, स्व जनक पासवान के 56 वर्षीय पुत्र रामप्रकाश पासवान

गेहूंनी निवासी स्व रामजीवन पासवान के 47 वर्षीय पुत्र सकलदीप पासवान, रामलखन महतो के 64 वर्षीय पुत्र महेंद्र महतो, मुबारकपुर निवासी पंकज सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रितिक राज व जमालपुर निवासी रामबचन सहनी की 60 वर्षीय पत्नी दानों देवी उक्त सनकी कुत्ते का शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उक्त जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जख्मी लोगों को एंटी रेविज दे कर आवश्यक दवाई भी दे दिया गया है. उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Exit mobile version