बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 9

दीपों का त्योहार दीपावली से पूर्व धनतेरस को लेकर बाजार सज- धज कर तैयार होने लगा है. इसके लिए सभी दुकानदारों ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 10

कई दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अभी से ही लोक- लुभावने ऑफर देना शुरु कर दिया है. विशेषकर दो पहिया, चार पहिया वाहन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 11

बाजार में धनतेरस को लेकर बर्तनों की दुकानें भी सज गयी हैं. स्टील के बर्तन के साथ पीतल व तांबे के बर्तन ग्राहकों को लुभा रही हैं. बाजार में अलग- अलग डिजाइनों के बर्तन इस बार ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 12

दिवाली को लेकर सुदंर दीयों का निर्माण किया जा रहा है. दिवाली से लेकर धनतेरस और छठ की तैयारी की जा रही है.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 13

वहीं सराफा बाजार भी पूरी तरह से गुलजार दिख रहा है. व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार करोड़ों का कारोबार होगा. बाजार में आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा और धनतेरस पर बाजारों में जमकर धन की वर्षा होगी.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 14

बाजारों में पटाखा की दुकान भी लग चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि परंपरा पर आस्था के पर्व पर लोग जमकर खरीदारी करेंगे. इसी उम्मीद में बाजार सजकर तैयार होने लगा है .

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 15

बता दें कि धनतेरस के पूर्व से ही बाजार में चहल- पहल और बिक्री शुरू हो गयी है. सोना- चांदी और बर्तन की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और लोग खरीदारी करते हैं.

बिहार: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टरों में होती है जमकर खरीदारी, देखिए बाजार की तस्वीरें 16

लोगों कि मान्यता है कि धनतेरस पर सोने और चांदी के सामान खरीदने से कुबेर भगवान खुश होते हैं. वहीं, घर में की सुख और समृद्धि आती है.