Darbhanga News:लहेरियासराय थाना के दो दारोगा, चालक व बरामद प्रेमिका गंभीर रूप से जख्मी
Darbhanga News:दो दारोगा, वाहन चालक व बरामद की गयी छात्रा उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रक और कार की दुर्घटना में घायल हो गये है.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले के लहेरियासराय थाना में तैनात दो दारोगा, वाहन चालक व बरामद की गयी छात्रा उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रक और कार की दुर्घटना में घायल हो गये है. जिसमे एक महिला दारोगा सहित बरामद छात्रा की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र से लापता एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार करने गयी महिला दारोगा प्रिया कुमारी और दीपक कुमार व कार चालक नंदन कुमार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद भेजा गया था. दोनों पदाधिकारी प्रेमी युगल को गिरफ्तार करके कार से वापस दरभंगा लौट रहे थी इस दौरान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कार की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गयी. इस दुर्घटना में महिला दारोगा प्रिया कुमारी और बरामद लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.
लौटते समय ट्रक से हुई कार की टक्कर
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रेमी युगल का लोकेशन फिरोजाबाद का मिला था. प्रेमी युगल की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु दारोगा दीपक कुमार और टेक्निकल सेल में तैनात प्रिया कुमारी को भेजा गया था. दोनों पदाधिकारियों द्वारा दोनों को गिरफ्तार करके लौटते समय कार की टक्कर ट्रक से हो गयी जिसमें दोनों दारोगा सहित चालक और बरामद प्रेमिका गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है