21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:14 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharDarbhangaDarbhanga News : पीएचइडी से वापस लेकर पंचायत को ही सौंप दी...

Darbhanga News : पीएचइडी से वापस लेकर पंचायत को ही सौंप दी जाए नल-जल योजना

- Advertisment -

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में हुई. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही छह पंस सदस्यों ने कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. हालांकि मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंच सदस्यों के हस्ताक्षर करने से कोरम पूरा होने पर कार्यवाही शुरू हुई. वहीं, बैठक में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, पीएचइडी के कनीय अभियंता, मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एमओ के अनुपस्थिति रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को सूचना देने की बात कही. कार्यवाही शुरू होते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह केवटगामा के मुखिया छेदी राय ने विभिन्न पंचायतों में बंद पड़े नल-जल योजना पीएचइडी को सूचना दिए जाने के बावजूद मरम्मत नहीं करने, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने, बिजली आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी तथा मुख्य सड़क कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा में बाजार से धबोलिया तक अतिक्रमण करने से आए दिन हो रही सड़क दुघर्टना का मुद्दा उठाया. साथ ही बीइओ से प्रखंड में कनीय शिक्षक के एचएम के प्रभार पर रहने की बात कही. बीइओ राम भरोस चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी जगह वरीय शिक्षक को एचएम का प्रभार दिया जायेगा. वहीं कई सदस्यों ने नल-जल योजना के सुचारू संचालन के लिए इसे पीएचइडी से हटाकर पूर्व की भांति पंचायत को सौंपने की मांग की. हालांकि पीएचइडी के किसी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन नहीं होने के प्रश्न का जवाब देते हुए पर्यवेक्षिका प्रतिभा ने कहा कि प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र 19 का अपना भवन है. इसमें सभी भवन जर्जर अवस्था में है. इसमें केंद्र का संचालन करना खतरा से खाली नहीं है. शेष सेविका जैसे-तैसे आंगनबाड़ी केंद्र चला रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्र का कहीं स्थायी रूप से ठिकाना नहीं रहने से अभिभावक भी अपने बच्चों को केंद्र भेजकर खतरा मोल लेना नहीं चाहते. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से कैसे संचालन हो सकता है. उन्होंने मुखिया व पंचायत समिति सदस्य से प्रत्येक वार्ड में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कराने की मांग की. वहीं, सीओ गोपाल पासवान ने मुख्य सड़क से अतिक्रमण खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बैठक में पीएसी व एपीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने, जमीन सर्वे आदि सवाल उठाये गये. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, उपप्रमुख कुमारी अंजू देवी, मुखिया राजेश पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. सोहराब, बीएओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीसीओ रमेश कुमार महतो, मुखिया नवल किशोर राय, राजेश पासवान, भज्जू महतो, पूनम देवी, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, पूर्व उपप्रमुख शोभा देवी, उमेश प्रसाद मतवाला, इशरत जहां, उषा देवी, सुधीर कुमार राय, बच्चन पासवान सहित कई अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड सभा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अंजनी भारती की अध्यक्षता में हुई. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही छह पंस सदस्यों ने कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. हालांकि मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख सहित पंच सदस्यों के हस्ताक्षर करने से कोरम पूरा होने पर कार्यवाही शुरू हुई. वहीं, बैठक में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, पीएचइडी के कनीय अभियंता, मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एमओ के अनुपस्थिति रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को सूचना देने की बात कही. कार्यवाही शुरू होते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह केवटगामा के मुखिया छेदी राय ने विभिन्न पंचायतों में बंद पड़े नल-जल योजना पीएचइडी को सूचना दिए जाने के बावजूद मरम्मत नहीं करने, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने, बिजली आपूर्ति में हो रही गड़बड़ी तथा मुख्य सड़क कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा में बाजार से धबोलिया तक अतिक्रमण करने से आए दिन हो रही सड़क दुघर्टना का मुद्दा उठाया. साथ ही बीइओ से प्रखंड में कनीय शिक्षक के एचएम के प्रभार पर रहने की बात कही. बीइओ राम भरोस चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी जगह वरीय शिक्षक को एचएम का प्रभार दिया जायेगा. वहीं कई सदस्यों ने नल-जल योजना के सुचारू संचालन के लिए इसे पीएचइडी से हटाकर पूर्व की भांति पंचायत को सौंपने की मांग की. हालांकि पीएचइडी के किसी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन नहीं होने के प्रश्न का जवाब देते हुए पर्यवेक्षिका प्रतिभा ने कहा कि प्रखंड के 127 आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र 19 का अपना भवन है. इसमें सभी भवन जर्जर अवस्था में है. इसमें केंद्र का संचालन करना खतरा से खाली नहीं है. शेष सेविका जैसे-तैसे आंगनबाड़ी केंद्र चला रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्र का कहीं स्थायी रूप से ठिकाना नहीं रहने से अभिभावक भी अपने बच्चों को केंद्र भेजकर खतरा मोल लेना नहीं चाहते. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से कैसे संचालन हो सकता है. उन्होंने मुखिया व पंचायत समिति सदस्य से प्रत्येक वार्ड में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कराने की मांग की. वहीं, सीओ गोपाल पासवान ने मुख्य सड़क से अतिक्रमण खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बैठक में पीएसी व एपीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने, जमीन सर्वे आदि सवाल उठाये गये. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, उपप्रमुख कुमारी अंजू देवी, मुखिया राजेश पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. सोहराब, बीएओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीसीओ रमेश कुमार महतो, मुखिया नवल किशोर राय, राजेश पासवान, भज्जू महतो, पूनम देवी, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, पूर्व उपप्रमुख शोभा देवी, उमेश प्रसाद मतवाला, इशरत जहां, उषा देवी, सुधीर कुमार राय, बच्चन पासवान सहित कई अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें