16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:33 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharDarbhangaमछुआ सोसाइटी के सचिव पद के लिए 36.53 फीसदी मतदान

मछुआ सोसाइटी के सचिव पद के लिए 36.53 फीसदी मतदान

- Advertisment -

अलीनगर. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव पद के लिए बुधवार को उपचुनाव हुआ. इसमें 36.53 प्रतिशत मतदान हुआ. 8221 मतदाताओं में 3003 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन व इ-किसान भवन में बने 12 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न 4.30 बजे संपन्न हुआ. शुरू में सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. दिन के एक बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. उसके बाद इक्का-दुक्का मतदाता ही बूथ पर पहुंचे. इस दौरान अंटौर निवासी डोमी सहनी को बिना मतदान किये ही वापस लाैटना पड़ा. मतदाता सूची के क्रम संख्या 1460 पर उनका नाम अंकित है. उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इधर चुनाव संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परमानंद प्रसाद, बतौर मजिस्ट्रेट सीओ कुमार शिवम, बीएओ सूर्य कुमार सक्रिय दिखे. वहीं थानाध्यक्ष विनय मिश्र अतिरिक्त पुलिस बल के साथ डटे रहे. ऑब्जर्वर के रूप में मधुबनी के एडीएम आपदा संतोष कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

अलीनगर. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव पद के लिए बुधवार को उपचुनाव हुआ. इसमें 36.53 प्रतिशत मतदान हुआ. 8221 मतदाताओं में 3003 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन व इ-किसान भवन में बने 12 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न 4.30 बजे संपन्न हुआ. शुरू में सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. दिन के एक बजे तक यह सिलसिला जारी रहा. उसके बाद इक्का-दुक्का मतदाता ही बूथ पर पहुंचे. इस दौरान अंटौर निवासी डोमी सहनी को बिना मतदान किये ही वापस लाैटना पड़ा. मतदाता सूची के क्रम संख्या 1460 पर उनका नाम अंकित है. उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इधर चुनाव संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परमानंद प्रसाद, बतौर मजिस्ट्रेट सीओ कुमार शिवम, बीएओ सूर्य कुमार सक्रिय दिखे. वहीं थानाध्यक्ष विनय मिश्र अतिरिक्त पुलिस बल के साथ डटे रहे. ऑब्जर्वर के रूप में मधुबनी के एडीएम आपदा संतोष कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें