हायाघाट में रामनवमी पर जगह जगह निकली शोभायात्रा
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मदिवस रामनवमी पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गयी. विधायक रामचन्द्र प्रसाद भी इसमें शामिल हुए.
हायाघाट (दरभंगा) . मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मदिवस रामनवमी पर जगह जगह शोभायात्रा निकाली गयी. विधायक रामचन्द्र प्रसाद भी इसमें शामिल हुये. हायाघाट बाजार, रुस्तमपुर, मकसूदपुर, रजौली, पौराम, पूर्वी विलासपुर एवं इनामात ढाला होते हुए हायाघाट बाजार के गायत्री मंदिर तक शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा में विकास सिंह, हेमचंद्र सिंह, आनंद सिंह, महंत चिरंजीव गिरी, चंदन दास, धीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह, नवल किशोर चौधरी, विजय सिंह, मुकेश सिंह, प्रेस सिंह, गोलू झा, दीपक सहनी, नीतीश प्रकाश, हेमंत सिंह आदि शामिल हुए. इसके अलावा प्रखंड के कई भाग में शोभा यात्रा निकाली गयी.