Darbhanga News: शराब के बोतल के साथ दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा यात्री धराया

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह स्कैनिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के बैग से 750 एमएल शराब की एक बोतल बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा/सदर. दरभंगा एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह स्कैनिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के बैग से 750 एमएल शराब की एक बोतल बरामद की. यात्री महाराष्ट्र के पुणे से दरभंगा शादी समारोह में शामिल होने आया था. यात्री की पहचान पुणे के भोसरी थाना क्षेत्र के शीतलबाग टी सोसायटी निवासी अजित मोहन सस्ते के रूप में हुई है. एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि यात्री के खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान यात्री ने बताया कि उसे शराबबंदी कानून की जानकारी नहीं थी. सुरक्षाकर्मियों ने आश्चर्य जताया कि पुणे हवाई अड्डा पर जांच से यात्री कैसे बच निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version