तीसरे चरण में जिले को मिल सकता है 4238 बीपीएससी शिक्षक
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर जिले को 4238 शिक्षक मिल सकते हैं.
दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर जिले को 4238 शिक्षक मिल सकते हैं. जारी रोस्टर के अनुसार सामान्य प्राथमिक विद्यालय में 1271, उर्दू प्राथमिक विद्यालय में 152 शिक्षकों की रिक्तियां हैं. मध्य विद्यालय में 1159, उच्च विद्यालय में 923 और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 733 शिक्षकों की रिक्ति की सूची मुख्यालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले 25 विषयों में सबसे अधिक 126 रिक्ति रसायन विज्ञान विषय में है. इसके बाद अंग्रेजी में 63 पद रिक्त है. उच्च विद्यालयों में सबसे ज्यादा 336 गणित-विज्ञान विषय में पद रिक्त है. वहीं 280 पद अंग्रेजी विषय में खाली बताया गया है.यह परीक्षा अब 19 से 22 जुलाई के बीच होगी. अभी तक तीसरे चरण की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में तीन बार बदलाव किया जा चुका है. इसके पहले आयोग ने 27 से 29 जून तक परीक्षा लेने के लिए डीएम को पत्र भेजा था. इस बार अतिथि शिक्षकों के न्यायालय चले जाने की वजह से तिथि में बदलाव हुआ है. इससे पूर्व 15 व 16 मार्च को आयोजित परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. बता दें कि बीपीएससी द्वारा प्रथम एवं दूसरे चरण में आयोजित परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले को अभी तक 10867 शिक्षक मिल चुके हैं. आंकड़ा बताता है कि प्रथम चरण में 7496 व दूसरे चरण में 3367 बीपीएससी शिक्षक सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हैं. तीसरे चरण की बहाली के बाद जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में बीपीएससी शिक्षकों की संख्या 15105 हो जाने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है