Darbhanga News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे व सिटी स्केन जांच फिर शुरू

Darbhanga News:डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सिटी स्केन जांच फिर से शुरु हो गयी है. शनिवार को अस्पताल के उद्घाटन के मद्देनजर जांच कार्य को शुक्रवार से रोक दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:09 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, सिटी स्केन जांच फिर से शुरु हो गयी है. शनिवार को अस्पताल के उद्घाटन के मद्देनजर जांच कार्य को शुक्रवार से रोक दिया गया था. इस कारण मरीज एवं परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. कार्य बाधित होने से 300 से अधिक मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पायी. वहीं 500 से अधिक मरीज डिजिटल एक्सरे नहीं करा पाये. एक दर्जन मरीजों का चिकित्सकीय परामर्श के बावजूद सिटी स्केन टेस्ट नहीं हो सका. बिना जांच के इन मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कर्मियों के अनुसार सोमवार को करीब 250 डिजिटल एक्सरे, 150 अल्ट्रासाउंड व आधा दर्जन मरीजों का सीटी स्कैन किया गया.

इंडोर मरीजों के लिए सीटी स्कैन जांच की सुविधा

विदित हो कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर डीएमसीएच के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट का संचालन किया जा रहा है. यहां जांच के लिए मरीजों की लंबी कतार लगती है. खासकर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लोग अहले सुबह ही पहुंच कर लाइन में लग जाते हैं. वार्ड में भर्ती मरीजों के लिये यहां सीटी स्कैन जांच की सुविधा मुहैया कराई गई है. जबकि ओपीडी में चिकित्सा के बाद जरूरतमंद मरीजों का अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे टेस्ट होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version